Women Kidnapping Case :- हरियाणा में हर रोज महिलाओ के अपहरण के मामले बढ़ रहे है। हर रोज जैसे-जैसे सुबह से शाम होती है कोई न कोई खबर ऐसी जरूर सुनने को मिलती है की, आज किसी न किसी जगह महिला के साथ गलत हरकत हुई है।
आज हम आपको बताएंगे की हरियाणा में हर दिन महिलाओ के कितने अपहरण के मामले पुलिस स्टेशन में दर्ज किये जाते है। आंकड़े सुनकर आप भी चौक जायेंगे अगर हम साल 2020 की बात करे तो हर दिन लगभग 03 मामले अपहरण के दर्ज किये जाते है। साल 2020 में कुल 1046 अपहरण के मामले सामने आये थे
Also Read :- टोल पर अब फास्टैग की जरूरत नहीं देखे पूरी जानकारी
3724 का हुआ अपहरण
पुलिस से पता चला है की अपहरण के कुल 3724 मामले सामने आये है इनमे से 1011 लोगो का तो पता ही नहीं चल पाया है और चौकाने वाली बात ये है की इनमे से 40 लोग मृत पाए गए है, रिपोर्ट में ये भी पता चला है की बदला लेने के लिए 22 और फिरौती मांगने के लिए 12 लोगो का अपहरण किया गया था।
पुलिस की बढ़ी बेचैनी
Also Read :- आपकी ID पर कितने SIM चल रहे हैं, देखे पूरी जानकारी
अपहरण के बढ़ते मामलो को देखते हुए पुलिस की भी बेचैनी बढ़ती जा रही है पुलिस भी अपने स्तर पर पूरी कोशिश में लगी है की कैसे न कैसे इन मामलो को काम किया जा सके हालांकि पुलिस से जब पूछा गया की राज्य में अपहरण के मामले क्यों बढ़ रहे है तोह उन्होंने कुछ ख़ास जवाब नहीं दिया और केवल इतना कहा की हम इस मुद्दे पर कार्ययोजनाएं बना रहे है और जल्द ही मामले कम होंगे

नमस्कार यूज़र्स, मेरा नाम शुभम है। मैं कुरुक्षेत्र, हरियाणा का रहने वाला हूँ मैं पिछले 3 साल से कंटेंट राइटर हूँ और अब Freejobalert वेबसाइट पर अभी कंटेंट राइटिंग कर रहा हूं। मुझे freejobalert वेबसाइट पर एक कंटेंट राइटर के रूप में काम करना पसंद है और मुझे लेटेस्ट न्यूज़ की जानकारी देना अच्छा लगता है यदि आप लेटेस्ट न्यूज़ पाना चाहते है तो आप मुझसे इस वेबसाइट पर जुड़ सकते है धन्यवाद